Press "Enter" to skip to content

उत्तमैः सह सांगत्यं पण्डितैः सह संकथा ।

Pankaj Patel 1
उत्तमैः सह  सांगत्यं पण्डितैः

उत्तमैः सह सांगत्यं पण्डितैः सह संकथा ।
अलुब्धैः सह मित्रत्वं कुर्वाणो नावसीदति ॥

भावार्थ :-

यदि कोई व्यक्ति सज्जन व्यक्तियों की संगति में रहता है, और विद्वान व्यक्तियों से विचारों का आदान प्रदान करता है, तथा अलोभी व्यक्तियों से मित्रता करता है, तो उसे कभी भी अवसादित नहीं होना पडता।

(अवसाद एक ऐसी मानसिक स्थिति होती है जिस में व्यक्ति अपने विगत में किये गये कार्यों के फलस्वरूप कष्ट भोगने को बाध्य हो जाता है। परोक्ष रूप से इस सुभाषित में वर्णित व्यक्तियों के विपरीतआचरण करने वाले, अर्थात दुर्जन और नीच व्यक्तियों के संसर्ग में न आने की चेतावनी दी गयी है।)

English

Uttmaih saha saamgatyam panditaih saha samkathaa.
Alubdhaih saha mitratvam kurvaano naavaseedati..

If a person keeps the company of honorable and righteous men, or engages himself in conversation or interaction with knowledgeable persons, or makes friendship with persons who are not greedy, he will never be let down or get frustrated.

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

  1. KIRTI LIMBACHIYA KIRTI LIMBACHIYA

    Very good attempt by Pankaj
    Congratulation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *