Press "Enter" to skip to content

रविरपि न दहति तादृग्वादृग्दह्ति बालुका निकरः । अन्यस्याल्लब्धपदो नीचः प्रायेण दुःसहो भवति ॥

Pankaj Patel 0
रविरपि न दहति तादृग्वादृग्दह्ति  बालुका निकरः ।
 अन्यस्याल्लब्धपदो  नीचः प्रायेण  दुःसहो  भवति ॥

रविरपि न दहति तादृग्वादृग्दह्ति बालुका निकरः ।
अन्यस्याल्लब्धपदो नीचः प्रायेण दुःसहो भवति ॥

भावार्थ:

सूर्य की किरणें अपने ताप से उतना नहीं जलाती हैं जितना कि उनके द्वारा तप्त हुआ एक बालू का ढेर उस पर चलने वाले के पावों को जलाता है। सचमुच, प्रायः किसी अन्य से पद और प्रतिष्ठा पा कर नीच व्यक्ति अपने अधिकार के दुरुपयोग और दुर्व्यवहार् के कारण असहनीय हो जाते हैं।

(जो योग्य है और अपनी बुद्धि एवं महेनत के बल पर पद प्रपट करते है। उन्हे पद की गरिमा और उसकी सत्ता का विवेक होता है। पर जो दूसरों की महेरबानी से पद प्रपात करते है और खुद उसके लायक नहीं होते वे ना तो पद की गरिमा संभाल सकते है ना ही विवेक। इसी लिए ऐसे अयोग्य व्यक्ति के पद पर होने से असह्य स्थिति निर्माण होती है।)

English

Ravirapi na dahati taadrugvaadrugdahati baalukaa nikarah.
Anyasyaallabdhapado neechh praayen duhsaho bhavati.

The rays of the Sun do not scorch so much as a heap of sand heated by the Sun’s rays scorches and burns the feet (while walking over it). Really, the behavior of mean and inferior persons becomes intolerable on getting some position and status from others.

(By using the simile of sand heated by the Sun’s rays, the author of this Subhashita has underlined the truth that if mean and inferior persons are bestowed some status and authority, it is generally misused by them to harm others and at times their behavior becomes intolerable)

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *