Press "Enter" to skip to content

Inspirational Quote हिन्दी में

Pankaj Patel 0

Inspirational Quote हिन्दी में

Inspirational Quote हिन्दी में लिखना मेरे लिए सामान्य नहीं है। क्योकि मै ज़्यादातर गुजराती मे लिखता हूं।

पर कुछ बाते किसी खास भाषा मे ही सही इमेज उभार सकती है।

Inspirational

जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की।
इसका मतलब उसने कभी कुछ
सीखने की कोशिश नहीं की।

– अल्बर्ट आइंस्टीन

Inspirational

जब तक हम खुद अन्दर से शांत ना हो ,
हम बाहरी दुनिया में कभी शांति नहीं पा सकते।
– दलाई लामा

Inspirational

कोशिश करो।
क्योकि इन्तजार करने वालो को
बस उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
–  डा. अब्दुल कलाम

Inspirational

जब आप जीवन में सफल होते है तब
आपके दोस्तों को पता चलता है की आप कौन है।
जब आप जीवन में असफल होते है तब
आपको पता चलता है की आपके दोस्त कौन है।

Inspirational

मैं सही निर्णय लेने में नहीं बल्कि निर्णय लेने के
बाद उन्हें सही साबित करने में यकीन करता हूँ।
– श्री रतन टाटा

Inspirational

किसी भी पक्षी की उड़ने में इकलोती बाधा हवा है ,
पर क्या वो बिना हवा के उड़ सकती !!!
नहीं न !!!
इसलिए अपने राह की कठिनाइयों से ना डरे …
वो न होंगी तो आप भी कहा आगे बढ़ने की
कोशिश कर पाएंगे !!!

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *