Inspirational Quote हिन्दी में
Inspirational Quote हिन्दी में लिखना मेरे लिए सामान्य नहीं है। क्योकि मै ज़्यादातर गुजराती मे लिखता हूं।
पर कुछ बाते किसी खास भाषा मे ही सही इमेज उभार सकती है।
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की।
इसका मतलब उसने कभी कुछ
सीखने की कोशिश नहीं की।
– अल्बर्ट आइंस्टीन
जब तक हम खुद अन्दर से शांत ना हो ,
हम बाहरी दुनिया में कभी शांति नहीं पा सकते।
– दलाई लामा
कोशिश करो।
क्योकि इन्तजार करने वालो को
बस उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
– डा. अब्दुल कलाम
जब आप जीवन में सफल होते है तब
आपके दोस्तों को पता चलता है की आप कौन है।
जब आप जीवन में असफल होते है तब
आपको पता चलता है की आपके दोस्त कौन है।
मैं सही निर्णय लेने में नहीं बल्कि निर्णय लेने के
बाद उन्हें सही साबित करने में यकीन करता हूँ।
– श्री रतन टाटा
किसी भी पक्षी की उड़ने में इकलोती बाधा हवा है ,
पर क्या वो बिना हवा के उड़ सकती !!!
नहीं न !!!
इसलिए अपने राह की कठिनाइयों से ना डरे …
वो न होंगी तो आप भी कहा आगे बढ़ने की
कोशिश कर पाएंगे !!!