Multiple Choice Questions

Advertisement

किसी प्रयोग को करने के लिए कठोर जल उपलब्ध नहीं है। नीचे कुछ लवण दिए गए हैं:
(I) सोडियम क्लोराइड
(II) सोडियम सल्फेट
(III) कैल्सियम क्लोराइड
(IV) कैल्सियम सल्फेट
(V) पौटेशियम क्लोराइड
(VI) मेग्नीशियम सल्फेट
नीचे दिए गए इन लवणों के उस समूह को चुनिए जिसका प्रत्येक सदस्य जल में घुलने पर जल को कठोर बना देगा :

  • I, II, V

  • I, III, V


  • III, IV, VI


  • III, IV, VI



C.

III, IV, VI


97 Views

Advertisement

कांच के प्रिज्म से गुजरने वाली प्रकाश की एक किरण का मार्ग खींचने के पश्चात एक छात्र ने, आरेख में दर्शाए अनुसार, आपतन कोण (∠i), अपवर्तन कोण (∠r), निर्गत कोण (∠e) तथा विचलन कोण (∠D) अंकित किए। उसके द्वारा जिन कोणों को सही अंकित किया गया है वह कोण हैं :

  • ∠i और ∠r

  • ∠i और ∠e

  • ∠i, ∠e और ∠D

  • ∠i, ∠e और ∠D

580 Views

किसी छात्र ने चने के बीज के भ्रूण के विभिन्न भागों को पहचान कर भ्रूण के भागों की नीचे दी गयी सूची बनाई :
(I) बीज चोल
(II) प्रांकुर
(III) मूलांकुर
(IV) बीजपत्र
(V) अन्तःकवच
इनमें से भ्रूण के वास्तविक भाग हैं :

  • I, II, III

  • II, III, IV

  • III, IV, V

  • III, IV, V

249 Views

नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन कीजिए और युक्त 'X' के विषय में सही कथन चुनिए :
                   

  • युक्त 'X' अवतल दर्पण है जिसकी वक्रता त्रिज्या 12 cm है।

  • युक्त 'X' अवतल दर्पण है जिसकी फोकस दूरी 6 cm है।

  • युक्त 'X' अवतल दर्पण है जिसकी फोकस दूरी 12 cm है।

  • युक्त 'X' अवतल दर्पण है जिसकी फोकस दूरी 12 cm है।

72 Views

किसी छात्र ने दिए गए उत्तल लेंस द्वारा किसी दूरस्थ बिम्ब का बिंदु प्रतिबिम्ब पर्दे पर प्राप्त क्र लिया है इस लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करने के लिए उसे मापनी चाहिए :

  • केवल लेंस और बिम्ब की दूरी

  • केवल लेंस व पर्दे के बीच की दूरी 

  • केवल बिम्ब व प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी 

  • केवल बिम्ब व प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी 

71 Views

Advertisement

Short Answer Type

उन समजातीय श्रेणी के दूसरे सदस्य का नाम और सूत्र लिखिए जिसका सामान्य सूत्र CnH2n है।

78 Views

Multiple Choice Questions

किसी छात्र ने साबुनीकरण-अभिक्रिया का अध्ययन करने के लिए 1 बीकर में 20% सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन बनाया। नीचे इससे संबंधित कुछ प्रेक्षण दिए गए हैं :
(I) विलयन में डुबाने पर लाल लिटमस नीला हो गया
(II) सोडियम हाइड्रॉक्साइड जल में शीघ्र घुल जाता है
(III) विलयन से भरा बीकर बहार से छूने पर ठंडा प्रतीत होता है
(IV) विलयन में डुबोने पर नीला लिटमस लाल हो गया
इनमें सही प्रेक्षण है :-

  • I, II और IV

  • I, II और III

  • III और IV केवल

  • III और IV केवल

226 Views

कोई छात्र एक परखनली में 2mL आसुत जल लेकर उसमें 2 mL एसिटिक अम्ल मिलता है इसके पश्चात् वह इस मिश्रण को भलीभांति हिलाकर कुछ देर के लिए रख देता है। लगभग 5 मिनट के पश्चात वह प्रेक्षण करने पर पता है परखनली में :

  • एक स्वच्छ पारदर्शी रंगहीन विलयन

  • एक स्वच्छ पारदर्शी गुलाबी विलयन

  • कोई अवक्षेप जो तली पर बैठ रहा है 

  • कोई अवक्षेप जो तली पर बैठ रहा है 

402 Views

चार छात्रों P, Q, R और S ने काँच के किसी स्लैब से 400 के कोण पर आपतित होकर स्लैब से गुजरने वाली प्रकाश की किरण के मार्ग को खींचा और अपवर्तन-कोण की माप ली। उनके द्वारा ली गयी माप क्रमशः 180; 220; 250 और 300 थीं। प्रयोग को सही ढंग से करने वाला छात्र है :

  • P

  • Q

  • R

  • R

910 Views

Advertisement

चार छात्र A, B, C और D से अंगों के नीचे दिए गए सम्मुच्यों को समजात कहा। इनमें से कौन सही है :-

  • चमगादड़ और तितील के पंख

  • चमगादड़ और कबूतर के पंख 

  • कबूतर और तितील के पंख

  • कबूतर और तितील के पंख

112 Views