Multiple Choice Questions

Advertisement

किसी छात्र को 'किसी द्विबीजपत्री बीज के भ्रूण के विभिन्न भागों की पहचान करना' प्रयोग को करना है। बीजों के नीचे दिए गए समूहों में से उपयुक्त समूह चुनिए:

  • मटर, चना, गेहूँ

  • राजमा, मक्का, चना 

  • मक्का, गेहूँ, राजमा

  • मक्का, गेहूँ, राजमा


D.

मक्का, गेहूँ, राजमा

217 Views

Advertisement

निम्नलिखित में से कौन समजात अंगों का सम्मुचय है :

  • मेंढ़क, पक्षी और छिपकली के अग्रपाद

  • कैक्टस के कंटक और बोगनबिलिया के कंटक

  • चमगादड़ के पंख और तितली के पंख 

  • चमगादड़ के पंख और तितली के पंख 

363 Views

कोई छात्र 25 mL धारिता की चार परखनलियाँ P, Q, R, और S लेकर प्रत्येक परखनली में 10 mL आसुत जल भरता है। वह इन परखनलियों में चार भिन्न लवणों का एक-एक चम्मच इस प्रकार मिलता है – P में KCl; Q में NaCl; R में CaCl2 तथा S में Mgcl2। तत्पश्चात वह प्रत्येक परखनली में साबुन के विलियन के नमूने का लगभग 2 mL डालता है। प्रत्येक परखनली के पदार्थों को भली-भांति हिलने पर उसे जिन परखनलियों में भरपूर झाग मिलने की संभावना है, वे परखनलियाँ है :-

  • P और Q

  • R और S 

  • P, Q और R 

  • P, Q और R 

398 Views

One Word Answers

निम्नलिखित में से प्रत्येक का अगला समजातीय यौगिक लिखिए:

(i) C2H4

(ii) C4H6

959 Views

Multiple Choice Questions

किसी छात्र ने प्रयोगशाला की मेज के दूरस्थ किनारे पर रखी मोमबत्ती की ज्वाला का अवतल दर्पण द्वारा बना तीक्ष्ण प्रतिबिम्ब किसी पर्दे पर, इसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करने के लिए, प्राप्त किया। शिक्षक महोदय ने उस छात्र से फोकस दूरी और अधिक सही मान प्राप्त करने के लिए प्रयोगशाला से लगभग 1 km दूर स्तिथ किसी भवन को फोकसित करने का सुझाव दिया। उसी पर्दे पर इस दूरस्थ भवन को फोकसित करने के लिए उसको थोड़ा सा स्थानान्तरित करना होगा:
  • दर्पण को पर्दे से दूर

  • पर्दे को दर्पण से दूर

  • पर्दे को दर्पण की ओर 

  • पर्दे को दर्पण की ओर 

292 Views

Advertisement

दिए गए उत्तल लेंस की सन्निकट फोकस दूरी, किसी दूरस्थ बिम्ब (जैसे, कोई साइन बोर्ड) को फोकसित करके, ज्ञात करने के लिए आप इस बिम्ब का प्रतिबिम्ब पर्दे पर प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। पर्दे पर बना प्रतिबिम्ब सदैव ही होता है:

  • सीधा और पार्श्व परिवर्तित

  • सीधा और छोटा

  • उल्टा और छोटा 

  • उल्टा और छोटा 

1317 Views

साबुनीकरण अभिक्रिया के विषय में नीचे दी गई टिप्पणीयों पर विचार कीजिए :
I इस अभिक्रिया में ऊष्मा उत्पन्न होती है।
II साबुन के शीघ्र अवक्षेपण के लिए अभिक्रिया मिश्रण में सोडियम क्लोराइड मिलाया जाता है।
III साबुनीकरण अभिक्रिया एक विशेष प्रकार की उदासीनीकरण अभिक्रिया है।
IV साबुन लम्बी श्रंखला के वसीय अम्लों का क्षारीय लवण है।
इनमें सही टिप्पड़ियॉं हैं :

  • I, II व III

  • II, III व IV

  • I, II व IV

  • I, II व IV

606 Views

नीचे गए पदार्थों के किस सम्मुच्य का उपयोग साबुन बनाने के लिए सबुनीकरण- अभिक्रिया को करने के लिए किया जाता है। 

  • Ca(OH)2 और नीम का तेल

  • NaOH और नीम का तेल

  • NaOH और खनिज तेल

  • NaOH और खनिज तेल 

152 Views

किसी आयताकार कॉंच के स्लैब से गुजरने वाली प्रकाश किरण का पथ आरेखित करने के लिए, नीचे दी गयी कौन सी प्रायोगिक व्यवस्था सर्वोत्तम है?
        

  • P

  • Q

  • R

  • R

109 Views

Advertisement

नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन कीजिए जिसमें किसी छात्र ने आपतन कोण (∠i), अपवर्तन कोण (∠r), निर्गत कोण (∠e), प्रिज्म कोण (∠A) तथा विचलन कोण (∠D) अंकित किए हैं। इसमें सही अंकित कोण है :

      

  • ∠A व ∠i

  • ∠A, ∠i व ∠r

  • ∠A, ∠i, ∠e व ∠D

  • ∠A, ∠i, ∠e व ∠D

111 Views