Advertisement

ओस की बूँद क्रोध और घृणा से क्यों काँप उठी?


बूँद का क्रोध व घृणा भाव पेड़ों के प्रति है क्योंकि पेड़ों की जड़ों के रोएँ बड़ी निर्दयता से आनंद से घूमने वाली बूँदों को बलपूर्वक अपनी ओर खींचकर स्वयं पल्लवित हो जाते हैं व उनका अस्तित्व मिटा देते हैं।
1026 Views

Advertisement
लेखक को ओस की बूँद कहाँ मिली?

हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज/पुरखा क्यों कहा?

“पानी की कहानी” के आधार पर पानी के जन्म और जीवन-यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

कहानी के अंत और आरंभ के हिस्से को स्वयं पढ़कर देखिए और बताइए कि ओस की बूँद लेखक को आपबीती सुनाते हुए किसकी प्रतीक्षा कर रही थी?

First 1 2 Last
Advertisement