Advertisement

लेखक को ओस की बूँद कहाँ मिली?


लेखक को आेस की बूँद बेर की झाड़ी के पास मिली। जो अचानक ही उसके हाथ पर आ गई थी। वास्तव में वह बूँद सूर्योदय तक सहारा पाना चाहती थी।
2307 Views

Advertisement
ओस की बूँद क्रोध और घृणा से क्यों काँप उठी?

कहानी के अंत और आरंभ के हिस्से को स्वयं पढ़कर देखिए और बताइए कि ओस की बूँद लेखक को आपबीती सुनाते हुए किसकी प्रतीक्षा कर रही थी?

हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज/पुरखा क्यों कहा?

“पानी की कहानी” के आधार पर पानी के जन्म और जीवन-यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

First 1 2 Last
Advertisement