Press "Enter" to skip to content

अल्पं किन्चिच्छ्रियं प्राप्य नीचो गर्वायते लघुः । पद्मपत्र तले भेको मन्यते दण्डधारिणं ॥

Pankaj Patel 0
अल्पं किन्चिच्छ्रियं  प्राप्य नीचो गर्वायते लघुः । पद्मपत्र  तले  भेको मन्यते  दण्डधारिणं ॥

अल्पं किन्चिच्छ्रियं प्राप्य नीचो गर्वायते लघुः ।
पद्मपत्र तले भेको मन्यते दण्डधारिणं ॥

भावार्थ:

नीच व्यक्ति थोडी बहुत ही संपन्नता प्राप्त करने पर ही गर्व और अहङ्कार करने लगते हैं। उनकी स्तिथि ऐसी हो जाती है कि मानो एक मेंढक कमल पत्र के नीचे स्थित हो कर अपने को एक दण्डधारी राजा या महान संत समझने लगे।

(हम जानते है की कमलपत्र लंबे दंड के सहारे पानी के ऊपर फैला होता है। हम उसे तोड़ कर छत्र की तरह उपयोग कर सकते है। पहले के समय मे साधु संत कभी कभी उसका छत्र की जगह उपयोग करते थे। यहा सुभाषित रचनाकार ने उसके माध्यम से मेंढक की उपमा से नीच व्यक्ति के आचरण का, उसके गर्व का पर्दाफाश किया है।

English

Alpam kinchicchriyam praapya neecho garvaayate laghuh.
Padmapatra tale bheko manyate dandadhaarinam.

Mean and inferior persons become very proud and arrogant on getting even a little prosperity and recognition in society. As if a frog sitting below a lotus leaf considers himself as a King or a mendicant.

(Lotus leaf has a long stem and if broken from its base. It resembles an umbrella or an ornamental staff carried by mendicants or by a king’s ushers. The author has used the simile of a frog and lotus leaf to highlight the tendency among mean and inferior persons becoming very proud and arrogant by becoming even a bit rich.)

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *