Press "Enter" to skip to content

अविद्यः पुरुषः शोच्यः शोच्यं मिथुनमप्रजं । निराहारः प्रजाः शोच्या शोच्यं राष्ट्रमराजकं ॥

Pankaj Patel 0
अविद्यः पुरुषः शोच्यः  शोच्यं मिथुनमप्रजं । निराहारः प्रजाः शोच्या शोच्यं राष्ट्रमराजकं ॥

अविद्यः पुरुषः शोच्यः शोच्यं मिथुनमप्रजं ।
निराहारः प्रजाः शोच्या शोच्यं राष्ट्रमराजकं ॥

भावार्थ:

विद्या विहीन (मूर्ख) व्यक्ति और सन्तानहीन दंपति शोचनीय हैं। इसी प्रकार वह प्रजा शोचनीय है जिसे भरपेट भोजन उपलब्ध नहीं होता है, और वह राष्ट्र शोचनीय है जहां सर्वत्र अराजकता व्याप्त है।

English

Avidyah purushah shochyah shochyam mithunamaprajam.
Niraaharhh prajaah shochyaa shochyam raashtramaraajakam.

A person who is foolish and uneducated is to be deplored and so also a childless couple, citizens of a Country who always face shortage of food and are not able to feed themselves properly. An anarchic Nation is also most unfortunate and deplorable.

(इससे पहले का सुभाषित – अहो प्रकृतिसादृश्यं श्लेष्मणो दुर्जनस्य च । मधुरैः कोपमायाति कटुकेनैव शाम्यते ॥ )

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *