Press "Enter" to skip to content

अहो प्रकृतिसादृश्यं श्लेष्मणो दुर्जनस्य च । मधुरैः कोपमायाति कटुकेनैव शाम्यते ॥

Pankaj Patel 0
अहो प्रकृतिसादृश्यं श्लेष्मणो दुर्जनस्य च ।  मधुरैः कोपमायाति कटुकेनैव शाम्यते ॥

अहो प्रकृतिसादृश्यं श्लेष्मणो दुर्जनस्य च ।
मधुरैः कोपमायाति कटुकेनैव शाम्यते ॥

भावार्थ:

अहो ! कफ़ और एक दुर्जन व्यक्ति की प्रकृति में कितनी समानता है। दोनों मधुरता के अधिक कुपित होते हैं और कटुता से शमित होते हैं।

(इस सुभाषित में एक दुष्ट व्यक्ति की तुलना खांसी के दौरान कंठ में उत्पन्न होने वाले कफ़ से की गयी है। आयुर्वेद में इस का इलाज कषाय द्वारा होता है जो कि अत्यन्त कडुवा होता है। मीठी चीजें खाने से यह बीमारी और बढ जाती है। इसी प्रकार एक दुष्ट व्यक्ति का क्रोध भी मधुर व्यवहार करने से और भी बढ जाता है और जब उस के साथ वैसा ही कटु व्यवहार किया जाता है तभी वह शान्त होता है।)

English

Aho prakrutisaadrashyam shleshmano durjanasya cha.
Madhuraiha kopmayati katukenaiv shamyate.

Oh..! What a similarity is there between the nature of phlegm and a wicked person. Both get aggravated/enraged by sweetness and are subdued or controlled by bitterness.

(In this Subhashita the author has used the simile of a throat infection for a wicked person’s behaviour. Cough is aggravated by consuming sweet things and the taste of medicines for cough is bitter in Ayurveda (Indian system of Medicine). Similarly a wicked person becomes more angry if he is treated courteously but is subdued if he is dealt with by a befitting rude behaviour.)

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *