Press "Enter" to skip to content

पात्रं न तापयति नैव मलं प्रसूते स्नेहं न संहरति नैव गुणान् क्षिणोति । द्रव्याSवसानसमये चलतां न धत्ते सत्पुत्र एव कुलसद्मनि कॊSपि दीपः ॥

Pankaj Patel 0
पात्रं न तापयति नैव मलं प्रसूते स्नेहं न संहरति नैव गुणान् क्षिणोति । द्रव्याSवसानसमये चलतां न धत्ते सत्पुत्र एव कुलसद्मनि कॊSपि दीपः ॥

पात्रं न तापयति नैव मलं प्रसूते
स्नेहं न संहरति नैव गुणान् क्षिणोति ।
द्रव्याSवसानसमये चलतां न धत्ते
सत्पुत्र एव कुलसद्मनि कॊSपि दीपः ॥

भावार्थ :

एक सत्पुत्र एक दीपक के समान अपने कुल और निवास को प्रकाशित करता है, परन्तु एक दीपक के समान वह सुपात्र व्यक्तियों को तापित नहीं करता है और न किसी प्रकार की गन्दगी करता है, न स्नेह पूर्ण व्यवहार तथा गुणों का परित्याग करता है, न धनसंपत्ति के नष्ट होने पर अपने चित्त को भ्रमित होने देता है। (दीपक के जलने पर दिया गरम हो जाता है और कालिख छोडता है, तेल को चूस लेता है और तेल के समाप्त होते समय उस की लौ कांपने लगती है | )

(इस सुभाषित में एक सत्पुत्र की तुलना एक दीपक से की गयी है और उसे “कुलदीपक” नाम दिया गया है जो अपने सद्गुणों से अपने कुल को एक दीपक के समान प्रकाशित करता है। परन्तु दीपक मे जो अवगुण हैं वे एक ‘कुलदीपक’ में नहीं होते हैं, जिनका वर्णन इस सुभाषित में किया गया है। पात्र, ताप, मल, स्नेह, गुण, द्रव्य चलता। इन सभी शब्दों के दो अर्थ हैं, जिनका कौशल पूर्वक उपयोग इस श्लोक में किया गया है।)

English

Paatrm na taapayati naiva malam prasoote.
Snehm na samharati naiva gunaan kshinoti
Druvyaavasaanasamaye chalataam na dhatte.
Satputra eva kulasadmani kopi deepah.

Unlike an oil lamp a “Kuladeepak” does not heat up (cool headed), does not produce any impurities, does not destroy love and virtue like the oil sucked by the lamp’s wick, and does not become shaky and frightened at losing his wealth like the flickering flame when the oil in the lamp is about to cease. Really, a virtuous son brings glory and fame to his family and household like a bright lamp but without the shortcomings of the lamp.

(In this Subhashita a virtuous son has been compared to a lamp which brightens a household and has been metaphorically called a “Kuladeepak” i.e. is a son who brings name and fame to his family just like a lamp brightening a household. However the drawbacks of the oil lamp, like consuming oil, bringing out lamp soot, etc, are not present in the “Kuladseepak”..i.e unlike an oil lamp a “Kuladeepak” does not heats up, does not produce impurities, does not destroys love like the oil consumed by the lamp. The words Paatra. Sneha. Guna, Druvya, Chalataa, each of them have two meanings, one applicable to the lamp and the other to a virtuous son. Which have been very skillfully used to underline the qualities of a virtuous son.)

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *